“रिजल्ट के बाद महागठबंधन का दम घुटने लगा है”,महाराष्ट्र चुनाव और बिहार उपचुनाव में एनडीए की जीत के बाद मंत्री श्रवण का बड़ा तंज

Patna Desk

बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार बिहार शरीफ प्रखंड परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने समाज कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा दिव्यांगों की बीच ट्राई साइकिल और पीड़ितों के बीच सहायता राशि का चेक वितरण किया।

इस दौरान बीडीओ सीओ को जदयू महानगर अध्यक्ष, प्रवक्ता मौजूद रहे। वहीं महाराष्ट्र चुनाव और बिहार उपचुनाव में एनडीए के अच्छे प्रदर्शन पर मंत्री ने खुशी जाहिर की।बिहार में हुए उपचुनाव में एनडीए सभी सीटों पर जीत हासिल की है। आने वाले 2025 के विधानसभा चुनाव में विपक्ष कहीं भी दिखाई नहीं पड़ेगा। बिहार में विपक्ष का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा। जो लोग दम भरने का काम करते थे। इस रिजल्ट के बाद उनका तब घुटने लगा है। 2025 के बाद उनका दम पूरी तरह से घुट जाएगा। उन्होंने कहा कि जब-जब महागठबंधन हारती है। तो हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ती है।झारखंड में चुनाव जीतने के बाद महागठबंधन इसका ठीकरा ईवीएम पर क्यों नहीं फोड़ती है।

Share This Article