इस साल लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पड़ी है अब भीषण गर्मी झेलने के बाद इस साल लोगों को भीषण सर्दी भी झेलनी पड़ सकती है.इसे लेकर भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बड़ा अपडेट दिया।
आईएमडी ने इसे लेकर बताया कि इसी महीने ला नीना की शुरुआत हो सकती है, जिससे पूरे देश में तापमान में गिरावट और बरसात बढ़ने की संभावना है। सितंबर महीने का अंत होते-होते सर्दी की शुरुआत होने लगेगी.। ला नीना का असर 9 महीने से लेकर 2 साल तक रहता है। यह समुद्र के पानी को पश्चिम की ओर धकेलने वाली तेज पूर्वी हवाओं को संचालित करता है, जिससे समुद्री सतह ठंड रहती है।