Agnipath Protest: पुलिस के साथ धक्का-मुक्की में SDM-SDPO समेत कई पुलिसकर्मी घायल, सुरक्षा में पुलिस ने की 8 राउंड फायरिंग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नवगछिया अनुमंडल के तीन स्थानों में क्रमशः नारायणपुर, खरीक एवं रंगरा में छात्र विरोध प्रदर्शन करते समय छात्र आक्रमक मूड में आ गए और पुलिस जवानों पर भी जमकर पत्थरबाजी की। पत्थरबाजी से नवगछिया पुलिस के कई जवान सहित एसडीएम यतेंद्र कुमार पाल, एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित कई पुलिसकर्मी ख़रीक चौक पर हुए पत्थरबाजी में घायल व चोटिल हो गए।

नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि तीनो स्थल प्रदर्शनकारी उपद्रवी विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। जिनमें से खरीक चौक पर विरोध कर रहे छात्र काफी आक्रमक हो गए और उन्होंने पुलिस पर  हमला कर दिया। छात्रों द्वारा पुलिस पर जमकर पत्थर फेंके गए व खदेड़ा गया। अपनी जान बचाने के लिए पुलिस ने कई राउंड फायरिंग भी की हैं।

वहीं नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करना छात्रों को काफी महंगा पढ़ जाएगा। उन्होंने कहा कि जितने भी लोग इसमें शामिल हैं, सबका वीडियोग्राफी करवाया गया है उन्हें खोज कर एक-एक कर जेल भेजा जाएगा। नवगछिया एसपी ने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि उनको यह आंदोलन काफी महंगा पड़ेगा। साथ ही ऐसी सुशांत कुमार सरोज ने कहा सभी उपद्रवियों को की वीडियोग्राफी कर ली गई है एक-एक कर सबों को जेल भेजा जाएगा।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article