कृषि विश्वविद्यालय ने तैयार किया सीडलेस मैंगो,12 वेरायटी के नए आम

Patna Desk

भागलपुर 1951 में पहली बार सबौर कृषि कॉलेज द्वारा “महमूद बहार” और “प्रभाशंकर” नाम के आम की वेरायटी रिलीज की गई थी। और अब यानी 2025 तक तकरीबन 254 वेरायटी का आम बिहार कृषि विश्वविद्यालय के बाग़ान में है बिहार के भागलपुरी जर्दालु आम को भारत सरकार ने जेआई टैग से नवाजा भी है नए सिरे से बीएयू द्वारा 12 वेरायटी के नए आम को जेआई टैग के लिए भारत सरकार के पास भेजा गया है.

बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के कुलपति डॉ डी आर सिंह ने बताया कि फिलहाल 30 की संख्या में नए आम की वेरायटी, रिलीज करने वाली फ्रूट रिसर्च टीम के जिम्मे है आम की वैसी वेरायटी भी तैयारी की जा रही जिससे दिसंबर तक आम का फलन हो सकेगा साल दर साल आम का फल देने वाले पेड़ भी तैयार किये जा रहे हैं जिससे 2000 से ज्यादा आम का फलन होगा बीएयू के कुलपति ने कहा कि ” सिंधु ” नाम के आम की एक वैसी वेरायटी तैयार की गई है, जिसे “सीड लेस मैंगों” भी कह सकते हैं। यानी समाज में जो एक कहावत है कि आम के आम और गुठली के दाम” को भी झुठलाने वाली बात भी होगी। उस तरह के पौधे भी तैयार किये जा रहे हैं चूंकि बिहार आम के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर पर तीसरे नंबर पर है 9.5 टन प्रति हेक्टेयर आम का उत्पादन बिहार में होता है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर आम का उत्पादन 8.8 टन प्रति हेक्टेयर है.

Share This Article