NEWSPR डेस्क। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है.इस बंद में किसानों के समर्थन में कई राजनीतिक दल और ट्रेड यूनिययन भी उतरें हैं बताते चलें कि किसान संगठनों और सरकार के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है और इसके आक्रोश में किसानों ने आज बंद का ऐलान किया है कल यानि 9 दिसंबर को फिर से किसान और सरकार के बीच बातचीत होनी है.
इसी क्रम में पटना में भी भारत बंद को लेकर जमकर प्रदर्शन देखने को मिला। सुबह से ही प्रदर्शनकारियों सड़क जाम कर भारत बंद का समर्थन कर रहे है। बीच सड़क पर लोगों ने आगजनी की। जहां एक तरफ भारत बंद को लेकर किसानों के समर्थन में पटना विश्व विद्यालय कॉलेज के मुख्य द्वार पर जाप युवा विंग के कार्यकर्ताओ ने बीच सड़क पर आगजनि कर कृषि कानून बिल का विरोध जताया है वही दूसरी ओर डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच भिड़ंत हो गई। दोनों गुटों में धक्का मुक्की के साथ जमकर झड़प हुई।