बॉलीवुड के उभरते सितारे अहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी वाली फिल्म ‘सैयारा’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। मोहित सूरी द्वारा निर्देशित इस रोमांटिक ड्रामा ने वीकेंड ही नहीं, बल्कि वीकडेज में भी बेहतरीन कमाई कर दर्शकों और फिल्म समीक्षकों को प्रभावित किया है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने छू लिया 200 करोड़ का आंकड़ा
फिल्म को लेकर जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और इसका असर सीधे कमाई पर दिखाई दे रहा है। ‘सैयारा’ ने ग्लोबली 200 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है, जो इसे इस साल की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बनाता है।
आठवें दिन की कमाई थोड़ी धीमी, लेकिन कुल आंकड़ा दमदार
हालांकि फिल्म के दूसरे शुक्रवार, यानी 8वें दिन की कमाई अपेक्षाकृत धीमी रही और यह 0.21 करोड़ रुपये पर सिमट गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म का अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 172.71 करोड़ रुपये हो चुका है।
अब तक का दिन-वार कलेक्शन कुछ यूं रहा:
- पहला दिन: ₹21.5 करोड़
- दूसरा दिन: ₹26 करोड़
- तीसरा दिन: ₹35.75 करोड़
- चौथा दिन: ₹22.5 करोड़
- पांचवां दिन: ₹25 करोड़
- छठा दिन: ₹21.5 करोड़
- सातवां दिन: ₹18.75 करोड़
- आठवां दिन: ₹0.21 करोड़
➡ कुल कलेक्शन: ₹172.71 करोड़
फिल्म की कहानी: प्यार, जुदाई और जज़्बातों का संगम
‘सैयारा’ की कहानी एक पॉपुलर सिंगर कृष कपूर (अहान पांडे) और लेखिका वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों की मुलाकात, नजदीकियां और फिर बिछड़ने का सफर दर्शकों को इमोशनल रोलरकोस्टर पर ले जाता है। फिल्म को YRF (यशराज फिल्म्स) ने प्रोड्यूस किया है और इसका संगीत, भावनात्मक गहराई और निर्देशन खूब तारीफें बटोर रहा है।