निर्देशक मोहित सूरी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है और दर्शकों से उन्हें जबरदस्त सराहना मिल रही है। फिल्म को न सिर्फ फैंस, बल्कि इंडस्ट्री के कई बड़े नामों—जैसे आलिया भट्ट, अनुपम खेर, रितेश देशमुख, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर, अनुराग बसु, शिल्पा शेट्टी और सुभाष घई—का भी भरपूर समर्थन मिला है।
8 दिन में ‘सैयारा’ का तगड़ा कलेक्शन
‘सैयारा’ ने रिलीज के 8वें दिन ही 190.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इससे फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने कुल 183.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘हाउसफुल 5’ की खास बात थी कि उसमें 19 कलाकार थे और दो क्लाइमैक्स थे। बावजूद इसके, ‘सैयारा’ ने एक सिंपल लेकिन इमोशनल कहानी से दर्शकों को अपना बना लिया।
साल की दूसरी सबसे बड़ी हिट बनी ‘सैयारा’
इस धमाकेदार प्रदर्शन के साथ ‘सैयारा’ 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर अब भी विक्की कौशल की ‘छावा’ बनी हुई है, जिसने अब तक 585.5 करोड़ रुपये की कमाई की है।
मां की टी-शर्ट बनी चर्चा का विषय
फिल्म की सफलता के जश्न के बीच, अहान पांडे की मां डीन पांडे ने भी फिल्म के लिए अपना प्यार दिखाया। अनीत पड्डा ने इंस्टा स्टोरी पर डीन की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह ‘टीम अहनीत’ लिखी टी-शर्ट पहने नजर आईं। इस तस्वीर पर अनीत ने कैप्शन दिया, “क्यूट एग्रेशन”—जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बजट से तीन गुना कमाई, अभी भी जारी है रफ्तार
फिल्म का कुल बजट 45 करोड़ रुपये था, और अब यह फिल्म तीन गुना से ज्यादा कमाई कर चुकी है। ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ‘सैयारा’ का दूसरा सप्ताह भी शानदार रहने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही, जो इसे चुनौती दे सके।