पटना में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट, 170 यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग

Patna Desk

राजधानी पटना में शनिवार शाम मौसम की खराबी के चलते दिल्ली से पटना आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट (IX-1014) को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। घने बादलों और तेज बारिश के कारण विमान को पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिल पाई। विमान को आसमान में तीन बार चक्कर लगाने के बाद वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया, जहां उसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। इस फ्लाइट में कुल 170 यात्री सवार थे।

जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:30 बजे पटना में मौसम अचानक बिगड़ गया। तेज बारिश और बादलों की वजह से रनवे पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी। जब फ्लाइट पटना के आसमान में पहुंची, तो खराब मौसम के कारण उसे बार-बार चक्कर लगाने पड़े। अंततः पायलट ने पटना एटीसी से संपर्क कर विमान को वाराणसी भेजने का निर्णय लिया।

वाराणसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल से अनुमति मिलने के बाद विमान को वहां सुरक्षित उतार लिया गया। यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग के बाद राहत की सांस ली।

इस फ्लाइट को पटना पहुंचने के बाद दिल्ली के लिए रवाना होना था। लेकिन डायवर्जन की वजह से पटना एयरपोर्ट पर लगभग 150 यात्री फंसे रह गए। एयरलाइन की ओर से जानकारी दी गई कि जैसे ही विमान वापस पटना लौटेगा, यात्रियों को आधे घंटे के भीतर दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा।

वहीं, इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों ने प्रबंधन पर समय पर सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया। दूसरी ओर एयरलाइन के अधिकारियों ने मौसम को असामान्य बताते हुए यात्रियों से धैर्य बनाए रखने की अपील की।

पटना एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण अन्य फ्लाइट्स की टाइमिंग भी प्रभावित हुई और कई उड़ानों में देरी दर्ज की गई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि जैसे ही मौसम सामान्य होगा, सभी उड़ान सेवाएं फिर से शुरू कर दी जाएंगी।

Share This Article