NEWSPR डेस्क। मुंगेर प्रमंडल अंतर्गत आने वाले एमएलसी क्षेत्र मुंगेर,जमुई,लखीसराय और शेखपुरा के लिए मतदान 4 अप्रैल को होना है। जिसको लेकर सभी दलों ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारकर वोटरों के बीच भेज दिया है। इसी क्रम में राजद ने इस बार एक नए चहरे को टिकट देकर मैदान में उतारा है।
राजद ने एमएलसी चुनाव में भूमिहार समाज से आने वाले अजय कुमार सिंह पर भरोसा जताया है। अजय कुमार सिंह लखीसराय जिले के रहाटपुर गांव के रहने वाले हैं। वो लंबे समय से अपने संयुक्त परिवार के साथ लखीसराय के मुख्य बाजार में रहते हैं। अजय कुमार सिंह का राजनीतिक इतिहास काफी पुराना है। 1995 में लखीसराय से कांग्रेस के प्रत्याशी रह चुके अजय सिंह 1996 में लखीसराय के कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बने। अपनी राजनीतिक गाड़ी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाकर आज राजद से एमएलसी का टिकट लेकर मैदान में उतर गए है। एमएलसी का चुनाव 4 अप्रैल को और रिजल्ट 7 अप्रैल आने वाला है। वहीं इस बार जदयू के एमएलसी प्रत्याशी संजय सिंह से इस बार सीधे टक्कर होने की संभावना के मद्देनजर मैदान में उतरकर जन संपर्क बनाने में जुटे हुए है।
मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट