सड़क हादसे में अकबरनगर थाने के चालक की मौ/त, तेज रफ्तार बुलेट ने मारी टक्कर

Patna Desk

भागलपुर के अकबरनगर थाना में कार्यरत चालक दिलीप कुमार पासवान की मंगलवार देर रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह घटना खेरैहिया गांव के पास एनएच-80 पर उस समय हुई जब दिलीप कुमार गश्ती पर निकले थे घटना के समय दिलीप कुमार पासवान अपने गश्ती अधिकारी एसएसआई मंजीत कुमार व पुलिस बल के अन्य सदस्यों के साथ गश्ती ड्यूटी पर थे।

भवनाथपुर पुल के पास एनएच-80 पर उन्होंने गाड़ी को किनारे लगाकर पेशाब करने के लिए गाड़ी से नीचे उतरे। लौटते समय जब वे सड़क पार कर रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दिलीप कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Share This Article