पटना : केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे में जहां एक तरफ कई परिवार ने अपने घर के सदस्यों को खोया हैं, वहीं इस हादसे ने एअर इंडिया ने अपने एक जांवाज पायलट को खोया है। बताया जा रहा है इस हादसे की शिकार पयलट अखिलेश शर्मा उत्तर प्रदेश की मथुरा के रहने वाले हैं। लेकिन जैसे ही अखिलेश के घर मथुरा में जब अखिलेश की मौत की सूचना आई तब घर में मातम का माहौल हो गया।
आपको बता दें कि मथुरा निवासी इस परिवार के घर में कुछ दिनों के बाद खुशियां आने की उम्मीद लेकिन घर में खुशिया आने से पहले ही खुशियां छीन लीं। दरअसल दिवंगत पायलट अखिलेश की पत्नी मेघा गर्भवती हैं। लगभग 15 दिनों के बाद उनकी डिलीवरी होनी है। जिसको लेकर परिवार में खुशियां मनाने की तैयारी चल रही थी, लेकिन उससे पहले अखिलेश की मौत की खबर आ गई। इससे परिवार में मातम पसर गया। परिजनों का कहना है कि यकीन नहीं हो रहा कि अखिलेश अब इस दुनिया में नहीं रहा।
वहीं इस घटना के बाद पायलट अखिलेश शर्मा की मौत की जानकारी लगते ही मथुरा के थाना गोविंद नगर इलाके के जन्मभूमि के पास स्थित अखिलेश शर्मा के घर में में मातम छा गया। जिसके बाद जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना गोविंद नगर क्षेत्र के पोतरा कुंड निवासी 32 वर्षीय अखिलेश शर्मा पुत्र तुलसीराम शर्मा एयर इंडिया में को-पायलट थे। शुक्रवार को केरल के कोझिकोड स्थित करीपुर एयरपोर्ट पर हुए एयर इंडिया विमान हादसे में उनकी मौत हो गई।