6 जून 2025 को रिलीज़ हुई कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 ने रिलीज़ के शुरुआती तीन दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 89 करोड़ से अधिक की कमाई कर डाली है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों से फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है, जिससे फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो, फिल्म ने अब तक ग्लोबली 142.40 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इसने जाट, केसरी चैप्टर 2 जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है, हालांकि छावा के तीसरे दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन को पार करने में चूक गई। रविवार, 8 जून को फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी 39.52% रही, जो कि एक बड़ी रिलीज़ के लिए बेहद अच्छी मानी जाती है।
अक्षय कुमार ने दर्शकों से लिया सीधा फीडबैकअक्षय कुमार ने हाल ही में बांद्रा के एक थिएटर में दर्शकों से खुद बातचीत करने का नायाब तरीका अपनाया। वह किलर मास्क पहनकर थिएटर के बाहर पहुंचे और शो से बाहर आते लोगों से प्रतिक्रिया ली। इस मजेदार अनुभव को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर साझा किया और लिखा, “आज मन किया कि ‘हाउसफुल 5’ देखने के बाद बाहर निकलते लोगों से खुद बात करूं, तो किलर मास्क पहनकर निकल पड़ा… पकड़ा जाने ही वाला था, लेकिन निकल गया… बहुत मजा आया!”फिल्म के बारे में जानकारीहाउसफुल 5 साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं कड़ी है, जिसका निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। इस बार फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो अलग-अलग अंत और दो रहस्यमयी हत्यारे हैं, जो दर्शकों को चौंकाते हैं। फिल्म की कास्ट बेहद भव्य है – अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन के साथ-साथ संजय दत्त, फरदीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, निकितिन धीर, नरगिस फाखरी, सौंदर्या शर्मा, जैकलीन फर्नांडीज़ और जॉनी लीवर भी इस हंसी के धमाके का हिस्सा हैं।