ALERT- मना करने के बाद भी अगमकुआं शीतला मंदिर में उमड़ी भीड़, पुलिस ने कहा-पुजारी ने खोला है मंदिर

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- महामारी में संक्रमण के खतरे से आमलोगों को बचाने के लिए सरकार ने कड़े फैसले लिए। इसी के तहत धार्मिक स्थ्लों को पूरी तरह से बंद रखा गया है, लेकिन रामनवमी और चैत्र नवरात्र में लोगों ने सरकार के आदेश की हवा निकाल दी। अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर में पुलिस के मना करने के बावजूद लोग नहीं माने। पुजारी ने भी सरकारी आदेश को नहीं माना। बिना मास्क लगाए धक्का-मुक्की करते हुए लोग मंदिर में प्रवेश करने लगे।

भीड़ पुलिस से भी नहीं संभल रही थी। बिहार में अगर दुबारा लॉकडाउन की नौबत आएगी तो निश्चित रूप से इसके जिम्मेवार यही लोग होंगे। तस्वीर का दूसरा पहलू यह रहा कि लाखों की भीड़ वाले महावीर मंदिर में इस रामनवमी सन्नाटा पसरा रहा। यहां पूरी तरह से कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो किया गया।

होमगार्ड जवान ने कहा, पुजारियों ने खुलवाया मंदिर..

सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ पहुंच रही थी, जो दोपहर बाद तक जारी रही। मंदिर में जाकर महिला श्रद्धालू आमदिनों की तरह ही बड़े आराम से पूजा-अर्चना करके निकलते हुए दिखीं। इस भीड़ में बच्चे भी शामिल थे। जिन्होंने कोरोना के वायरस से बचने के लिए मास्क भी नहीं पहन रखा था।

Share This Article