पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद सतर्क भारत: सीएम नीतीश कुमार के आवास की सुरक्षा बढ़ी

Patna Desk

पाकिस्तान पर भारतीय सेवा के द्वारा एयर स्ट्राइक किए जाने के बाद से कहीं पाकिस्तान कोई गलत कदम ना उठाएं और भारत के ऊपर किसी भी तरह की आत्मघाती हमला न करें इसको लेकर भारत में चारों ओर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है । बिहार की राजधानी पटना में भी सुरक्षा के कड़े और पुख्ते इंतजाम देखे जा रहे हैं ।

ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है । जिसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने वाले लोगों की सघन जांच की जा रही है। जितने भी आने वाले लोग हैं, उनके वाहनों की जांच स्निफर डॉग के माध्यम से की जा रही हैं। हमारे संवाददाता महीप राज ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकारी आवास में बढी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

Share This Article