NEWSPR डेस्क। पटना में आज अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच, बिहार प्रदेश स्तर की विस्तारित बैठक की गई। बैठक पटेल सेवा संघ, दारोगा राय पथ में आयोजित की गई। जिसका उद्घाटन अभय कुशवाहा मंच के मुख्य संरक्षक, रामकिशुन महतो, प्रो.जय प्रकाश प्रसाद सह संरक्षक महादेव प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष रामानन्द प्रसाद सचिव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन भी मौजूद रहे। वहीं बैठक में केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह भी शामिल हुए।
2015 से ही अखिल भारतीय मौर्य शिक्षक सह शिक्षा मंच प्रतिवर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर सेवानिवृत एवं कार्यरत शिक्षक-शिक्षकाओं को रामवृक्ष प्रसाद शिक्षक सम्मान से सम्मानित करता आ रहा है। साल 2015 में 60 शिक्षक, शिक्षिका, वर्ष 2016 में 350 शिक्षक-शिक्षिका, वर्ष 2017 में 500, 2018 में 600, 2019 में लगभग 1000 शिक्षक- शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जा चुका है। कुल मिलाकर लगभग 2500 शिक्षक और शिक्षिकाओं को सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2020 में कोरोना में बिहार के (तेरह) जिलों में राहत सामग्री का वितरण किया गया। वहीं 2021 के अन्त में समाज के लगभग 200 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को ” रामवृक्ष प्रसाद प्रतिभा सम्मान” से सम्मानित किया जा चुका है।
बैठक में उपस्थित मंच के पदाधिकारीयों एवं विभिन्न जिलों से आये सदस्यों को सम्बोधित करते हुए मुख्य सरंक्षक अभय कुशवाहा ने कहा कि वर्तमान वर्ष 2022 में पटना में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बिहार के सभी जिलों से लगभग 8000 – 10000 शिक्षक-शिक्षिकाओं, समाजसेवियों, शिक्षाप्रेमियों एवं प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को सम्मानित और पुरस्कृत करने का लक्ष्य निर्धारित है।
उन्होंने यह भी कहा कि समाज में शैक्षिणिक कांन्ति लाने के लिए सभी जिलों एवं राजधानी पटना में भव्य मौर्य भवन सह छात्रावास का निमार्ण किया जायेगा,जहां समाज के मेघावी एवं निर्धन छात्र –छात्राएं निःशुल्क अध्ययन एवं विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में कर सकेगें। इसके लिए उन्होंने सभी जिलों को अपने अपने जिले में बैठक कर इसकी रूप रेखा तैयार करने का निर्देश दिया।
इस मौके पर संरक्षक रामकिशुन महतो, प्रदेश अध्यक्ष महादेव प्रसाद, सचिव रामानन्द प्रसाद, JDU के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन, उपाध्यक्ष डॉ० विनोद कुमार, संजय कुमार सिंह, सुरेश प्रसाद वर्मा, उषा सिंह, मिना कुमारी एवमं विभिन्न जिलों से आये शिक्षकों एवंम समाजसेवियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। संचालन रामानन्द प्रसाद प्रदेश सचिव ने किया।