आइसा छात्र संगठन 13 सितंबर को पटना यूनिवर्स्टी के बाहर करेंगे भूख हड़ताल, 12th के मार्कस के आधार पर स्नातक नामांकन का विरोध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना यूनिवर्स्टी में स्नातक (UG) के नए सेशन में बारहवीं के नंबर के आधार पर नामांकन लिया जा रहा हैं। जिसके विरोध में ल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन के छात्र 13 सितंबर 2021 को पटना विश्वविधालय के गेट पर भूख हड़ताल करने जा रहे। इस बात का एलान आइसा छात्र नेता विकास यादव ने किया है।

बारहवीं के मार्कस के आधार पर नामांकन करने के कारण बिहार बोर्ड के छात्र नामांकन लेने से वंचित रह जाएंगे। क्योंकि बीएसईबी के मार्किंग पैटर्न सीबीएसई के मार्किंग पैटर्न से अलग रहते। वहीं पटना विश्वविधालय के नए सेशन के नामांकन में बिहार बोर्ड के छात्र- छात्राओं को 50% आरक्षण दिया जाए।

इसके अलावा उनकी मांग है कि पीएचडी सत्र 2019 के कोर्स वर्क में तकनीकी कारणों से असफल हुए 27 छात्रों का फिर से परीक्षा ले कर पास किया जाए। उनका कहना है कि यूनिवर्स्टी में शिक्षकों की भारी कमी की वजह से समुचित क्लास एवं पीएचडी प्रवेश परीक्षा नहीं हो पा रही हैं। जिसके कारण कई छात्र फेल हो गए थे।

Share This Article