रियलिटी शो में इस हफ्ते एक ऐसा ड्रामा देखने को मिला जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। अमाल और मालती के बीच हुई तीखी नोकझोंक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दोनों के बीच की बहस इतनी बढ़ गई कि शो का माहौल पूरी तरह गरमा गया।
झगड़े की शुरुआत कैसे हुई
शो के दौरान अमाल ने मालती से कहा —
“मालती जी, मंडली बैठा कर फिर मेरी बातें कर रही हो?”
इस पर शहबाज ने बीच में हस्तक्षेप करते हुए कहा —
“क्या बोला उसने? बताना अमाल को।”
तभी तान्या ने कहा —
“एक बार मिले हैं, बस पांच मिनट के लिए।”
यह सुनकर अमाल भड़क गए और बोले —
“तुम दुनिया को दिखाना चाहती हो कि मैं बेवकूफ हूं?”
मालती का पलटवार
अमाल की बातों से मालती नाराज हो गईं। उन्होंने जवाब दिया —
“भाई, चार गाने सुनाए उसने मुझे मिलकर, पांच मिनट?”
इस पर घर का माहौल और भी गर्म हो गया। दोनों के बीच की बहस यहीं नहीं थमी।
थोड़ी देर बाद मालती ने फिर अमाल को आड़े हाथों लिया —
“बोलूं मैं क्या पूरा? मेरे पापा तक को पता है कि हम कब मिले और कब नहीं मिले। तू कैमरे पर झूठ कैसे बोल सकता है? मैं दो मिनट में साबित कर सकती हूं!”
इसके बाद मालती गुस्से में वहां से चली गईं और जाते-जाते कैमरे की तरफ मुड़कर बोलीं —
“कैमरे में झूठ बोल रहा है, बेवकूफ।”
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज
यह पूरा सीन अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि क्या अमाल और मालती के बीच पहले से कोई रिश्ता था, या यह सिर्फ गेम का हिस्सा है।
शो के फैंस कमेंट्स में अपनी-अपनी राय दे रहे हैं — कुछ का कहना है कि दोनों के बीच पहले से जुड़ाव था, जबकि कुछ इसे सिर्फ “टीआरपी का ड्रामा” बता रहे हैं।