NEWS PR डेस्क: पटना में चर्चित अमन शुक्ला हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बैंक डकैती के आरोपी अमन शुक्ला की हत्या पांच लाख रुपये की सुपारी देकर कराई गई थी। इस मामले में पटना पुलिस ने शूटर समेत तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार, नकदी और बाइक भी बरामद की गई है।
पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि अमन शुक्ला की हत्या उसके पूर्व सहयोगी सोनू उर्फ कल्लू ने कराई थी। सोनू ने परसा निवासी जितेंद्र कुमार को अमन की हत्या के लिए पांच लाख रुपये की सुपारी दी थी, जिसमें से 3 लाख 40 हजार रुपये एडवांस में दे दिए गए थे। जितेंद्र ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया और फरार हो गया था।
शक से बचने के लिए कोर्ट में किया सरेंडर
एसएसपी ने बताया कि सुपारी देने वाला सोनू उर्फ कल्लू खुद को बचाने के लिए घटना के दिन पूर्व के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर कर गया, ताकि पुलिस को उस पर शक न हो। हालांकि पुलिस अब उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
तीन पिस्टल और नकदी बरामद
पुलिस टीम ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल समेत तीन पिस्टल, सुपारी के 70 हजार रुपये, घटना में इस्तेमाल मोटरसाइकिल और हेलमेट बरामद किए हैं। गिरफ्तार मुख्य आरोपी जितेंद्र कुमार के खिलाफ पहले से हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके दो अन्य साथियों का भी आपराधिक इतिहास रहा है, जिनसे रिमांड पर पूछताछ की जाएगी।
‘सफेदपोश’ की भूमिका की जांच
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि इस हत्याकांड में एक ‘सफेदपोश’ व्यक्ति का नाम सामने आया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि अमन शुक्ला की हत्या में उस व्यक्ति की क्या और कितनी भूमिका रही।
पत्नी और बच्चे के सामने मारी गई थी गोली
गौरतलब है कि 5 जनवरी को पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में निजी अस्पताल जा रहे अमन शुक्ला को उसकी पत्नी और बच्चे के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस की सघन जांच में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया ।फिलहाल सभी गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच जारी है और जल्द ही और खुलासे किए जा सकते हैं।