देश और दुनिया में कोरोना का कहर लगातार जारी है। बात अगर देश की राजधानी नई दिल्ली की करें तो वहां कोरोना ने कजहर बरपा रखा है। दिल्ली में बढ़ते कोरोने के मरीजों के बाद देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभाली है। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कमान संभालते ही LNJP हॉस्पिटल पहुंचे और वहां की स्थिती का जायजा लिया।
ये भी पढ़ेंः- पंचतत्व में विलीन हुए सुशांत सिंह राजपूत, मुम्बई में हुआ अंतिम संस्कार, कुछ ही लोग हुए शामिल
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के लोकनायक अस्पताल में जाकर वहां दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया है। इस दौरान बताया जा रहा है कि उन्होंने अधिकारियों को कई अहम दिशा निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ेंः- पटनाः महिला ने की आत्महत्या, पंखे से लटकती हुई मिली लाश, जांच में जूटी पुलिस
बताया जा रहा है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल के बड़े डॉक्टरों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना के मरीजों को लेकर अस्पताल में सुविधाओं की समीक्षा की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के साथ एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया भी मौजूद रहे। इस अस्पताल में कोरोना के इलाज में अव्यवस्था की बात सामने आने के बाद वह अस्पताल में सुविधाओं का निरीक्षण करने पहुंचे।