बिहार में 24 घंटे के लिए मूसलाधार बारिश का अलर्ट, कई जगह ठनका गिरने की संभावना

NEWSPR डेस्क। मौसम विभाग ने बिहार में 24 घंटे का अलर्ट जारी किया है। बता दें कि पूरे सूबे में मुसलाधार बारिश होने की आशंका जताई गई है। इसके साथ ही कई जगह ठनका गिरने का अलर्ट भी जारी हुआ है। विभाग ने पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, सहरसा ,अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज में मूसलाधार बारिश की संभावना जताई है।

वहीं बिहार में बीते कुछ दिनों से मौसम करवट ले रहा। कभी तेज धूप तो कभी बारिश हो रही। बता दें कि आज बिहार में सुबह का तापमान 28 से 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है। हवा 7 से 11 किमी/घंटे की रफ्तार से चलने की बात कही जा रही है। इसके साथ ही तेज बारिश की संभावना भी जताई जा रही। हालांकि दोपहर में तापमान 29 से 32 डिग्री रहेगा। हवा 7 से 18 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेगी।

#weatherBIHARNewspr live