मोतिहारी के वार्ड नंबर 35 के नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद की सड़क दुर्घटना में मौत।

वार्ड पार्षद के घर लगा भाजपा नेताओं और लोगो का तांता ,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल ।

 

 

 

मोतिहारी के एक युवा भाजपा नेता और महज 23 दिन पहले नवनिर्वाचित नेता की हृदय विदारक घटना में मौत हो गयी है जिज़के कारण पूरे जिले में शोक की लहर बनी हुई है ।मोतिहारी नगर निगम अंतर्गत वार्ड संख्या 35 के नवनिर्वाचित पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा यूपी के कुशीनगर फाजिलगंज सड़क पर हुआ है। वार्ड पार्षद अविनाश झा कार से गोरखपुर से वापस लौट रहे थे। वहीं उनके साथ कार चला रहे मित्र की स्थिति नाजुक बनी हुई है. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया।

वार्ड पार्षद अविनाश झा अपने कार से अपनी बहन को गोरखपुर पहुंचाने गए थे। उसी कार से वार्ड पार्षद का दोस्त मोनू पांडे भी साथ में गोरखपुर गया था। वहां से अपनी बहन को छोड़कर दोनों वापस लौट रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय कार मोनू चला रहा था। जब फाजिलगंज के पास वे लोग पहुंचे तब बाइक को बचाने में कार की टक्कर सामने से आ रही ट्रक से हो गई। जिस घटना में दोनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने अविनाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से जख्मी मोनू का इलाज चल रहा है।अभिनाश अपने कुशल व्यवहार के कारण पहली बार वार्ड का चुनाव लड़ा और जीता भी लेकिन वो इस पद का लाभ अपने वार्ड की जनता को नही दे सका और दुनिया को अलविदा कह दिया ।

वही आज देर शाम जैसे ही अभिनाश का शव उसके घर पड़ा वैसे ही पूरे मोहल्ले सहित परिवार और उसके समर्थको में कोहराम मच गया और लोगो का रो रो कर बुरा हाल हो गया ।सबसे ज्यादा गमगीन उसकी गर्भवती पत्नी पल्लवी और उसकी मां देखी गयी जिनका रो रो कर बुरा हाल है ।