डिप्टी सीएम के आवास मे तैर रही शराब की बोतल का रैपर का डब्बा, आरजेडी ने ली चुटकी

Rajan Singh

NEWSPR DESK- PATNA- बिहार में चंद घंटों की बारिश में पूरे पटना में जलजमाव की स्थिति बना दी है आपको बता दें कि राजधानी के कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है वीआईपी इलाकों में और सरकारी बंगले में घुटने भर तक पानी भर गया है.

वही आपको बता दें कि डिप्टी सीएम रेणु देवी का आवास भी पानी में पूरी तरह डूब चुका है ऐसी स्थिति में डिप्टी सीएम के आवास परिसर में सिर्फ पानी ही दिख रहा है इन सबके बीच रेणु देवी के सरकारी आवास में 8 pm के बोतल रेपर का डब्बा तैरता हुआ नजर आया आरजेडी ने बड़ा हमला बोला है.

वही आपको बता दें कि डिप्टी सीएम के सरकारी बंगले के भीतर बारिश के पानी में शराब का बोतल तैरता मीलना चर्चा का विषय बन गया है साफ दिख रहा है कि उस 8 पीएम लिखा हुआ है डिप्टी सीएम के आवास में शराब की बोतल मीलना और वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा और चर्चा का विषय बना हुआ है आपको बता दें कि बिहार में करीब 5 साल से शराब बंदी है और ऐसी स्थिति में यह तस्वीर चौंकाने वाली है.

वहीं आरजेडी के नेता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि डिप्टी सीएम के सरकारी आवास में शराब की बोतल का रैपर कहां से मिला पानी में तैरते हुए शराब के बोतल कैसे आया बिहार में तो 5 साल से शराब बंदी है तो ऐसी तस्वीर सामने क्यों आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसका जवाब देना होगा.

Share This Article