नगर निगम भागलपुर द्वारा स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 

भागलपुर : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है वही जिलाधिकारी ने शहर वासियों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील भी करते दिखे हैं, इसी बाबत भागलपुर में मतदान करने वालों की संख्या ज्यादा से ज्यादा हो इसको लेकर नगर निगम भागलपुर द्वारा स्वीप के अंतर्गत आज जयप्रकाश उद्यान सैनडिस कंपाउंड मैदान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को अपने वोट के अधिकार के बारे में बताया गया और आगामी चुनाव में मतदान कर अपनी भागीदारी देने की बात कही गई, वही कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नगर आयुक्त डीसी एसडीएम के अलावे कई पदाधिकारी मौजूद थे।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी हम लोगों को स्वस्थ रखने का काम कर रहे हैं तो उन्हें जागरूक करने का काम हम लोगों का है साथ ही जिलाधिकारी ने कहा स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मियों को वोट डालना है साथ ही उन्हें दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करना है। वहीँ कार्यक्रम के दौरान भागलपुर नगर निगम के नगर आयुक्त के अलावे दर्जनों पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

BIHARBIHAR LATEST NEWSbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWStoday news