पश्चिम बंगाल विधानसभा में BJP का जोरदार हंगामा, राज्यपाल जगदीप धनखड़ बिना पूरा भाषण दिए लौटे

NEWSPR डेस्क। पश्चिम बंगाल विधानसभा के उद्घाटन सत्र की बैठक में शुक्रवार दोपहर को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, विपक्षी बीजेपी के सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। नई विधानसभा की यह पहली बैठक थी। विपक्षी बीजेपी विधायकों ने हाथों में तख्तियां लिए सदन में नारेबाजी की। भाजपा विधायकों ने राज्य में चुनाव बाद हिंसा को लेकर पश्चिम बंगाल विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा किया और ‘भारत माता की जय’ के नारे भी लगाए। धनखड़ जब सदन में अभिभाषण पढ़ रहे थे तभी विपक्षी सदस्यों ने हंगामा कर उन्हें पांच मिनट तक रोक दिया। इसी बीच राज्यपाल जल्दी से विधान सभा से बाहर निकल गए।

बता दें राज्यपाल, धनखड़ का बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ महीनों से टकराव चल रहा है। गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि नकली वैक्सीन आयोजकों और धनखड़ के बीच संबंध थे। टीएमसी सांसद ने प्रेस कान्‍फ्रेंस कर एक फोटो शेयर की जिसमें राज्‍यपाल के पीछे खड़े अंगरक्षक और वैक्‍सीन धोखाधड़ी मामले के एक आरोपी का मिलान करते हुए दावा किया कि राज्‍यपाल फर्जी वैक्‍सीनेशन कांड में शामिल हैं। वहीं ममता बनर्जी के तीसरी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद, राज्यपाल ने हिंसा का मुद्दा उठाया और उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था को नियंत्रित करने के उनके कर्तव्य की याद दिलाई।