फुटबॉल मैच के फाइनल में गाजीपुर की टीम ने सासाराम को पांच एक से हराया।

कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक फुटबॉल मैच का टूर्नामेंट हुआ। यह टूर्नामेंट कैमूर एसपी राकेश कुमार के सौजन्य से हो रहा है

 

 

NewsPRLive-कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड में 10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक फुटबॉल मैच का टूर्नामेंट हुआ। यह टूर्नामेंट कैमूर एसपी राकेश कुमार के सौजन्य से हो रहा है। बता दें कि नक्सल विचारधारा में भटके लोगों को मुख्य विचार धारा में जोड़ने के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। कैमूर पुलिस की सुनहरी पहल खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज हो रहा है।

10 दिसंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक रामपुर प्रखंड के अमांव के खेल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है। बुधवार को करचमट खेल मैदान पर फाइनल फुटबॉल मैच का आयोजन हुआ। जिसका उद्घाटन एसपी राकेश कुमार ने किया। फाइनल मैच गाजीपुर बनाम सासाराम महिला टीम के बीच खेला गया। जिसमें गाजीपुर की टीम ने सासाराम को पांच एक से हराया और फुटबॉल टूनर्नामेंट के फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।

#bihar #CM #newsprlive #newspr #India #nitishkumar