बच्चों के आधार कार्ड बनवाने के लिए अब जरूरी है ये सर्टिफिकेट, शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा टास्क….

Patna Desk

NEWSPR DESK-बिहार में सरकारी स्कूलों के जिन बच्चों का आधार कार्ड नहीं बना है, उनके लिए जन्म प्रमाण-पत्र बनवाए जाएंगे। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है।

बता दें कि शिक्षा विभाग स्कूली बच्चों की उपस्थिति जल्द ही ऑनलाइन दर्ज करने की व्यवस्था लागू करने जा रहा है। इसके लिए बच्चों के आंकड़े ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किए जा रहे हैं। इसके लिए जरूरी है कि हर एक बच्चे का आधार कार्ड बना हो।

इस काम को करने के लिए कई जगह जिलों में प्रखंड स्तर पर चयनित दो-दो विद्यालयों में आधार केंद्र की स्थापना की गई है। ऐसे केंद्रों पर विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों का आधार बनाया जाएगा।

 

Share This Article