बिहार विधान परिषद की कोसी शिक्षक निर्वाचन के लिए 17 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहा है वोटिंग प्रक्रिया

NEWSPR डेस्क। भागलपुर जिले के विभिन्न 17 मतदान केंद्रों पर कोसी शिक्षक निर्वाचन की मतदान प्रारंभ है जहां मतदान को लेकर कड़ी सुरक्षा का इंतजाम किया गया है. बताते चलें कि आज कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार विधान परिषद के कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में शामिल भागलपुर जिले के 17 मतदान केंद्रों पर सुबह से ही पीठासीन पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के अलावे मतदान कराने वाले कई कर्मी लगे हुए हैं.

वही मतदाताओं में भी मतदान देकर काफी खुशी देखी गई उन लोगों का कहना हुआ कि हमलोगों को इस बार बदलाव चाहिए इसको लेकर हम लोग मतदान करने आए हैं. गौरतलब हो कि मतदान समाप्त होने के बाद जिले से कड़ी सुरक्षा के बीच मत बेटियों को पूर्णिया लाया जाएगा जहां खेल भवन में बने बजे गृह सहमत गणना स्थल पर रखा जाएगा। वहीं 5 अप्रैल को मतगणना की जाएगी, मतदान को लेकर मतदाता 8:00 सुबह से ही धीरे-धीरे मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

bhagalpur newsVoting process going on amid tight security at 17 centers for Kosi teacher election of Bihar Legislative Council