वोट देने पहुँचे पप्पू यादव कहने लगे मेरा सबकुछ ले लिया…

 

पूर्णिया – दूसरे चरण में आज मतदान प्रक्रिया शुरू है जहां पांच सीटों पर मतदान जारी है।वहीं पूर्णिया लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव मध्य विद्यालय पूर्णिया कोर्ट के बूथ में अपना मत देने पहुंचे। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष मतदाता मौजूद थे।

इसी बीच पप्पू यादव नामांकन करने पहुंचे उन्होंने कहा मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है वोट देकर। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वह पूर्णिया के भविष्य को देखते हुए अपना वोट करें। वही कल हुए कोढ़ा में 50000 रुपए की बरामदगी और सामानों की तलाशी को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं ₹50000 क्या रख नहीं सकते हैं।मेरे सामानों को भी वह लोग लेकर चले गए जिसमें मेरा कपड़ा खाना और दावा था। साथ ही उन्होंने पूर्णिया के मतदाताओं से कहा कि आपका हर एक वोट बेशकीमती है। आप अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।

देखिये video -https://youtu.be/kHeVSwhRJ3I

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSLoksabhachunav2024NEWSPRNewspr livepappuyadavtoday newsलोकसभाचुनाव