बेगूसराय से बड़ी खबर, साढ़े 42 लाख रुपये के साथ लापता हुआ निजी कंपनी का कर्मचारी

Patna Desk

newsprडेस्क: खबर है बिहार के बेगूसराय से है। यहां प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के एक कर्मचारी पैसे के साथ लापता हो गया। गौरव कुमार 42 लाख 50 हजार रुपये कलेक्शन कर कंपनी कर रहा था। पर वो रास्ते से ही लापता हो गया। इससे परिजनों में हडकंप मचा हुआ है | मामला नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड के पास का है। बताया जाता है कि गौरव कुमार रेडिएण्ड कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीए कैश कलेक्शन पद पर 2 वर्षो से कार्यरत था। आज गौरव कुमार पूर्व भांति की तरह घर सिमरिया से अपने बाइक पर सवार होकर कैश कलेक्शन के लिए बेगुसराय के लिये निकला था । कचहरी रोड स्थित रिलायंस निपो फ्लिपकार्ट से 42 लाख 50 हजार रुपये लेकर एसबीआई बैंक के मेन ब्रांच में जमा करने के लिये जा रहे थे। तभी अचानक रास्ते से लापता हो गया।
काफी देर तक ऑफिस नहीं पहुंचा तो गौरव कुमार के मोबाइल पर भी संपर्क किया गया, लेकिन फोने स्विच ऑफ बता रहा था । इसके बाद फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना परिजनों को मिलते ही लोगो में हड़कंप मच गया। परिजनों के द्वारा भी गौरव कुमार की काफी खोज की गयी लेकिन उनका कोई अतापता नही चला । परिवार वालों ने थक हार कर इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी। वही पीड़ित के भाई सौरभ कुमार ने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा मुझे मोबाइल के माध्यम से जानकारी दी गई कि अभी तक गौरव रुपया जमा करके वापस ऑफिस नहीं लौटा है। परिजनों द्वारा गौरव कुमार की काफी खोज की गयी लेकिन अभी तक कुछ पता नही चल पाया है । सौरभ का कहना है की उन्हें अब आगे आने वाली किसी बुरी घटना का डर लग रहा है । गौरव के भाई ने नगर थाना में गुमशुदगी का आवेदन देकर गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द मेरे भाई को खोजा जाए। वहीं नगर थाने की पुलिस आवेदन लेकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताते चलें कि गौरव कुमार बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया वार्ड नंबर 7 के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद परिजनों में दहशत और गम का माहौल बना हुआ है।

Share This Article