मातम में बदला शादी का माहौल, एक ही परिवार के 7 लोगों की जिन्दा जलकर मौत

NEWS PR डेस्क : शादी का माहौल में पसरा मातम बेटे की शादी में जुटा एक परिवार के घर में आग लगने से आग लगने से परिवार के 7 लोग जिंदा जल गए. जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गयी. मरने वालों में 5 बच्‍चे भी शामिल हैं। ये सभी लोग बिहार के समस्‍तीपुर जिले के शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर गांव के रहने वाले थे। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं मृतकों के परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं है। जानकारी के अनुसार शिवाजीनगर प्रखंड के बाघोपुर निवासी सुरेश साहनी अपने परिवार के साथ पंजाब के लुधियाना शहर के टिब्‍बा रोड स्थित मक्‍कड़ कॉलोनी में रहते थे। आगलगी की यह भीषण घटना बुधवार सुबह की है जब आग लगी उस वक्‍त झोपड़ी में परिवार के सभी सात सदस्‍य मौजूद थे। बताया गया है कि सुरेश सहनी वहां कबाड़ का काम करते थे। उनकी उम्र 55 साल बताई जा रही है। सुरेश सहनी के साथ उनकी 52 साल की पत्नी अरुणा देवी, 15 साल की बेटी राखी, 10 साल की मनीषा, 8 साल की गीता, 5 साल की चंदा और 2 साल के बेटे सन्नी की इस हादसे में मौत हो गई. वहीं इस हादसे में सुरेश के बड़े बेटे राजेश की जान बच गई है. वह रात को अपने दोस्त के घर चला गया था.स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार सुरेश के बड़े बेटे राजेश कुमार की इसी महीने शादी होने वाली थी. बताया गया है कि उनके परिवार के अन्य लोग यहां शादी की तैयारी में लगे थे और उनके आने का इंतजार कर रहे थे. इस बीच मोबाइल पर इस दुखद घटना की जानकारी मिली. जिसके बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है. इस खबर से पुरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गयी है.

रिपोर्ट : प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।