मुंगेर कृषि विभाग के दावों के बाद भी नहीं मिल पा रही है प्रखंड क्षेत्र के किसानों को यूरिया खाद।

Patna Desk

 

NewsPRLive-मुंगेर,इन दिनों असरगंज प्रखंड मैं यूरिया खाद की किल्लत से किसानों का गेहूं की फसल की फसल बर्बाद हो रहा है। हालांकि कृषि विभाग द्वारा प्रखंड क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्धता रहने का दावा कर रही है। बावजूद किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है। हालांकि असरगंज प्रखंड के कई दुकानों में यूरिया खाद्य उपलब्ध है, बावजूद किसान इधर उधर भटक रहे हैं। दुकानदार पोस मशीन पर लोड नहीं होने की बात कह किसानों को टहला रहे हैं।

वही प्रखंड मुख्यालय के दुकान में काफी हंगामे के बीच मंगलवार को कुछ किसानों को यूरिया खाद दिया गया। बाकी सुदूर देहात के लोग अभी भी यूरिया के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। वही दर्जनों किसानों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के दुकानदारों द्वारा यूरिया खाद के साथ नैनो यूरिया जबरन सौंपा जाता है।

नैनो सहित यूरिया खाद नहीं लेने पर दुकान से घुमा देता है। मजबूरन हम लोगों को नैनो यूरिया लेना पड़ता है। जिससे कोई फायदा नहीं है। यूरिया खाद नही मिलने से फसलों में उचित वृद्धि नही हो पा रही है ।कृषि विभाग के अनुसार असरगंज प्रखंड में 27. 9 MT यूरिया खाद उपलब्ध है। 266 रुपया प्रति बोरा की दर से किसानों को यूरिया बेचना है। बावजूद दुकानदार के द्वारा नैनो सहित यूरिया खाद 600 रुपये में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है।

Share This Article