शिक्षकों के लिए खुशखबरी,86 हजार नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए करोड़ों रुपए जारी

शिक्षकों के लिए खुशी कि खबर है। शिक्षा विभाग ने राज्य के प्रारंभिक माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थापित 86381 नियोजित शिक्षकों के वेतन के लिए 24. 59 अरब रुपए स्वीकृत कर दिए हैं।यह नियोजित शिक्षक के लिए दिए जा रहे हैं राज्य सरकार अनुदान के रूप में इस राशि को देगी।

बता दे उच्च माध्यमिक विद्यालयों के नगर एवं जिला परिषद निकाय के पर स्थापित 34208 शिक्षकों को वेतन दिया जाना है।यह राशि चालू वित्तीय वर्ष के मध्य में दी जा रही है। शिक्षा विभाग ने इससे संबंधित दिशा निर्देश जारी भी कर दिए है।

BIHARBIHARLATESTNEWSBIHARNEWSNewspr liveNITISH KUMARtoday news