शेयर बाजार में टूटे रिकॉर्ड,सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार

शेयर बाजार में इन दोनों लगातार तेजी देखी जा रही है बता दें कि इस वजह से कारोबारी को अच्छा मुनाफा हो रहा है  कारोबारी हफ्ते के पहले दिन और चुनावी माहौल मे शेयर मार्केट में ऊंचाई देख रहे हैं।बता दे बजार खुलने के बाद दोपहर 12.48 बजे सेंसेक्स पहली बार 76 हजार के पार पहुंचा, इस दौरान निफ्टी भी पहली बार 23,072 के लेवल के पार हुआ जो इसका नया रिकॉर्ड है।

बाजार की तेजी के दौर में BSE बीएसई एमकैप 420 लाख करोड़ का आंकड़ा लगभग छू चुका है। BSE का मार्केट अब कैपिटलाइजेशन नए रिकॉर्ड बना रहा है और ये 419.82 लाख करोड़ रुपये तक जा चुका है।