सर आपकी कार से मोबिल गिर रहा है: गाड़ी रुकवाई और उड़ा लिया बदमाशों ने 22.5 लाख, वारदात CCTV कैमरे में कैद

Patna Desk

बिहार के इस वक़्त बड़ी खबर आ गई आपको बता दें कि जमुई में बदमाशों ने किया स्कूल संचालक से22.5 लाख रुपए चकमा देकर सामने से उड़ा लिया आपको बता दें कि गुरुवार की दोपहर सिकंदरा चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाके में अपराधियों ने उनके लग्जरी वाहन से रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गया,

वहीं घटना करीब दोपहर बाद की बताई जा रही है घटना के बाद से स्कूल संचालक मिथिलेश प्रसाद से सिकंदरा थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में अपराधियों की या करके कैद हो गई थी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों को धर दबोचा के लिए छापेमारी कर रही है.

आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार सेवा के क्षेत्र मॉडर्न पब्लिक स्कूल के संचालक मिथिलेश प्रसाद सिंह अपने क्रेटा गाड़ी से चालक और एक स्टाफ के साथ जा रहे थे सिकंदरा चौक के समीप एक व्यक्ति ने गाड़ी से मोबाइल नीचे गिरने की जानकारी दी थोड़ी देर बाद दूसरे एक और व्यक्ति ने कहा कि आपके गाड़ी से मोबील गिर रहा है सिकंदरा चौकी पुलिस चेक पोस्ट के ठीक सामने उन्होंने गाड़ी खड़ी कर उन्होंने गाड़ी के नीचे देखा तो मोबील गीड़ रही थी,

वही जॉब गाड़ी के अंदर जब संचालक न देखा तो बैग से क्या हुआ बैग टाइम मिला जब भास्कर पीछे गाड़ी की सीट के पास आया तो देखा भी ऊपर से भरा बैग नहीं था उन्होंने बताया कि बैग में स्कूल के कुछ जरूरी कागजात लैपटॉप चार्जर सहित कई समान थे.

वही मिथिलेश सिंह द्वारा बताया गया कि दो-तीन महीने का पेमेंट 22 लाख रुपया बैग में था इसी बीच घटना की जानकारी चेक पोस्ट में मौजूद पुलिसकर्मी को दी गई 10 साल उन्हें थाना जाने की सलाह दी गई जब थाने में उन्होंने आपबीती बताएं तो सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

Share This Article