ATM उखाड़ने वाले 3 अपराधी झारखंड से गिरफ्तार, ATM को स्कॉर्पियो की मदद से उखाड़ ले गए थे चोर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया में बीती 2 जून की रात बाराचट्‌टी से इंडिया ए वन की एटीएम मशीन उखाड़ कर ले जाने वाले गिरोह का पता चल गया है। गिरिडीह पुलिस ने उस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरोह के सभी सदस्य झारखंड के बताए जा रहे हैं। उस गिरोह के सदस्यों ने अब तक तीन स्थानों से एटीएम उखाड़ने की वारदात को अंजाम दिया है।

खास बात यह है कि सभी तीनों मशीन एक ही कंपनी इंडिया ए वन के ही हैं। इस गिरोह के सदस्य अब तक झारखंड, बिहार व यूपी से इंडिया ए वन की एटीएम मशीन को उखाड़ कर अपने साथ ले गए हैं। पकड़े गए अपराधियों ने गया के बाराचट्‌टी में इंडिया ए वन की मशीन उखाड़ कर ले जाने की बात स्वीकार की है। वारदात के दिन उस मशीन में 16 लाख रुपये डाले गए थे। जिसे अपराधी मशीन सहित अपने साथ लेकर चले गए थे। मशीन को उखाड़ने का काम स्कॉर्पियो की मदद से किया था।

गया एसएसपी हरप्रीत कौर का कहना है कि उस गिरोह के सदस्यों ने जिस भी शहर में एटीएम मशीन को उखाड़ा है वह इंडिया ए वन कंपनी के ही हैं। सभी जगह मशीन को उखाड़ने का काम सफेद स्कॉर्पियो से किया गया है। गया पुलिस उन तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेने में जुट गई है। एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि पकड़े गए सभी तीन अपराधियों को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ के साथ ही घटनास्थल की शिनाख्त भी कराई जाएगी।

 

Share This Article