कोरोना से सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी की मौत, मां भी हुई संक्रमित

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार में कोरोना का कहर जारी है। पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के निरीक्षण अनुभाग में सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी रंजीत कुमार की मौत कोरोना से हो गई। वे पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित थे। अनकी मां भी संक्रमित हैं। वे पटना के कंकड़बाग में अशोक नगर, रोड नंबर 13 में रहते थे।

उधर, भागलपुर में साहेबगंज निवासी चिकित्सक डॉ. पूनम की मौत हो गई। उनको सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। इस बीच, बेतिया में रविवार की रात से लेकर सोमवार की सुबह तक 8 संक्रमितों की मौत हो गई। यहां बीते 15 दिनों में यह 12 घंटे में सबसे अधिक मौत है।

बिहार में रविवार को आए आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में 68 लोगों की जान चली गई जबकि 12795 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पटना में भी मौत का सिलसिला जारी है। रविवार को पटना AIIMS में 5, PMCH में 7 और NMCH में 11 संक्रमितों की जान चली गई।

 

Share This Article