अनजान वायरस का अटैक, पाकिस्तान पहुंचते ही इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 खिलाड़ियों को हुई रहस्यमय बीमारी

NEWSPR डेस्क। कराची पाकिस्तान से बड़ी खबर आ रही है। 17 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची इंग्लिश टीम के 14 सदस्य एक अनजान वायरस की चपेट में आकर बीमार पड़ गए हैं। इस वायरस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। बीमार खिलाड़ियों में कप्तान बेन स्टोक्स भी शामिल हैं। सिर्फ हैरी ब्रुक, जैक क्राउली, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप और जो रूट ही सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताते चले कि दौरे का पहला मैच 1 दिसंबर (शुक्रवार) से रावलपिंडी में शुरू होने वाला है, जिसके बाद मुल्तान और कराची में मैच होंगे।

इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा न सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट के लिहाज से बेहतर है, बल्कि आर्थिक तौर पर भी उसे बड़ा फायदा मिलने वाला है। अगर इस वजह से टीम वापस लौटती है या मैच नहीं होते हैं तो उसके लिए मुश्किल होगी। इससे पहले इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जिमी एंडरसन ने एक बयान में कहा था कि पाकिस्तान में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना था कि उनके साथी उपमहाद्वीप में एक रोमांचक चुनौती के लिए तैयार हैं।

40 वर्षीय एंडरसन टीम के एकमात्र सदस्य हैं, जिन्होंने 2005 में पहले देश का दौरा किया था, लेकिन उन्होंने केवल टूर मैचों और वनडे में ही भाग लिया था। पाकिस्तान एकमात्र क्रिकेट खेलने वाला देश है, जहां अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने दो दशक से अधिक के पेशेवर क्रिकेट के दौरान अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है। इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया पाकिस्तान का दौरा करने वाले तीन बड़े क्रिकेट खेलने वाले देशों में से पहला बना था, जिसमें पैट कमिंस के नेतृत्व में मेहमान टीम ने सीरीज 1-0 से जीती थी।

14 players of England cricket team got mysterious disease as soon as they reached PakistanAttack of unknown virus