न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से दर्ज की जीत, सीरीज में कर ली 1-1 की बराबरी

NEWSPR डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड टीम के बीच तीन दिवसीय टी20 सीरीज चल रहा है. रविवार (29 जनवरी) को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हरा दिया. न्यूजीलैंड ने भारत को जीत के लिए 100 रन का टारगेट दिया था. जिसमें टीम ने 20वें ओवर के 5वीं गेंद पर हासिल कर ली. अब भारत के इस जीत के साथ सीरीज में 1-1- की बराबरी कर ली है.

पहली बार टीम इंडिया ने नहीं लगाया कोई भी छक्का
सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. मैच में न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाते हुए 99 रन बनाए. कहा जा रहा है कि टी20 सीरीज के इस मैच में भारत के खिलाफ कीवी टीम का सबसे कम स्कोर था. वहीं 100 रनों के टारगेट पर टीम इंडिया ने एक गेंद बाकी रहते 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बता दें, भारतीय टीम के टी-20 इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया ने एक भी छक्का लगाया. वहीं मैच में 14 चौके लगे। इनमें से 6 कीवी और 8 भारतीय बल्लेबाजों ने जमाए.

टीम इंडिया की शुरूआत नहीं रही अच्छी
सीरीज के दूसरे मैच में जीत के लिए टीम इंडिया को आखिरी ओवर में 6 रन बनाने थे. ऐसे में सूर्याकुमार यादव ने 20वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका लगाकर मैच जीता दिया. बता दें, सूर्याकुमार यादव ने नाबाद 26 वहीं, मैच के कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 15 रन बनाए. छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही. ओपनिंग में ईशान किशन और शुभमन गिल इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे, राहुल त्रिपाठी भी केवल 13 रन ही बना पाए.

न्यूजीलैंड ने 10वें ओवर तक बनाए सिर्फ 48 रन
सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान हार्दिक पंड्या ने तेज गेंदबाज उमरान मलिक की जगह स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका दिया. मैच में लौटे युजवेंद्र चहल ने विकेट लेने की शुरुआत की. उसके बाद वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और दीपक हुड्डा ने न्यूजीलैंड के रनों को पूरी तरह से सुखा दिया. मैच में खराब प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड ने 10वें ओवर तक केवल 48 रन बनाए. इस बीच 4 विकेट भी गिर गए. हालांकि टीम न्यूजीलैंड को उम्मीद रही होगी कि आखिरी 10 ओवरों में वे रनों की बरसात करेंगे लेकिन स्पिनरों और हार्दिक पंड्या-अर्शदीप सिंह की मीडियम पेस ने न्यूजीलैंड की वो उम्मीदें भी तोड़कर रख दी. जिसके कारण कीवी टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर सिर्फ 99 रन पर ही रह गई.

leveling the series at 1-1.Team India registered a 6-wicket win in the second match of the T20 series against New Zealand