बॉलीवुड के मशहूर कलाकार परेश रावल हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

NEWSPR डेस्क। देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है। देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ गए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। ऐसे में बॉलीवुड पर भी कोरोना वायरस का खतरा मंडरा रहा है। एक-एक करके बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस वायरस के चपेट में आ रहे हैं। हाल ही में जहां रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, आर. माधवन और आमिर खान के कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की खबर ने सभी को चौंकाया दिया था। वहीं अब बॉलीवुड दिग्गज एक्टर परेश रावल भी कोरोना से संक्रिमत हो गए हैं। कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खदु एक्टर परेश रावल ने ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की है।

बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने अपने शुक्रवार को ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, ‘दुर्भाग्यवश, मैं कोरोना वायरस की चपेट में आ गया हूं। बीते दस दिन में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से जांच कराने का अनुरोध करता हूं.’ उन सभी से जो पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, निवेदन है कि कृपया स्वयं परीक्षण करा लें।” इसके बाद उनके फैंस उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआएं देने लगे।

बता दें कि 65 वर्षीय एक्टर परेश रावल ने 9 मार्च को कोविड-19 टीके की पहली खुराक ली थी। उन्होंने वैक्सीन लेने के बाद भी अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए जानकारी दी थी। वहीं अब एक्टर के कोविड पॉजिटिव की खबर न सिर्फ उनके परिवार वालों बल्कि उनके दोस्तों और फैंस को भी हैरान कर दिया।

स्वप्निल सोनल की रिपोर्ट…

ACTORbollywoodcoronaCORONAPOSATIVEmumbaiPARESHRAWALVACCINE