मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के कई घाटों का किए निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश…

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार के लिए सबसे बड़ा त्योहार छठ महापर्व है. इस महीने के आखिरी में ही इस बार छठ पर्व की तिथि है. इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गई है. वहीं, आज सीएम नीतीश कुमार पटना के कई घाटों का निरीक्षण किए और अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान मंत्री संजय झा सहित कई अधिकारी भी मौजूद रहे.

सीएम नीतीश कुमार छठ पर्व की तैयारी को लेकर घाटों का जायजा लिए. घाटों पर सुगम रास्ता, लाइट, साफ- सफाई और जलस्तर को लेकर निरीक्षण किए. इसको लेकर अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए. बताया जा रहा है कि छठ घाटों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे. साथ ही जलस्तर को देखते हुए नेट की भी व्यवस्था होगी.

बता दें कि इस बार छठ पूजा 30 अक्टूबर 2022 को मनाई जाएगी. 30 अक्टूबर रविवार का दिन है. कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को छठ पूजा मनाते हैं. वहीं, अभी भी मानसून सक्रिय रहने से गंगा नदी में जलस्तर काफी बढ़ गया है. इससे छठ घाटों पर अभी भी पानी है. इस बार विशेष सावधानी बरतने होगी. प्रशासन के तरफ से भी इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है. इसको लेकर खास योजना भी बनाई जा रही है.

CHHAT PUJA GHATChief Minister Nitish Kumar inspected many ghats of Patnacm nitish kumargave many instructions to the officials.GHAT.NIRAKSHANPATNA GHAT