सांसद चिराग पासवान पहुंचे नालंदा, मृतक के परिजनों से की मुलाकात,राज्य सरकार पर बोला हमला

Patna Desk

NEWSडेस्क।बिहार के नालंदा में बीते 15 जनवरी को हुए शराबकांड मामले में मरने वालों का सिलसिला जारी है। सोमवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अब इस मामले की गूंज राजनीतिक गलियारों में सुनाई देने लगी है। सोमवार को लोकसभा सांसद चिराग पासवान सोहसराय थाना के छोटी पहाड़ी पहुंचे। जहां उन्होंने जहरीली शराबकांड में मृतकों के आश्रितों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दिया। चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से एक शराब कानून भी नहीं संभल रहा है। अब तो उन्हीं के गृह क्षेत्र नालंदा में जहरीली शराबकांड हो गई है। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई है। बावजूद नीतीश कुमार की गहरी नींद नहीं खुल रही है।

लोक जनशक्ति पार्टी इस जहरीली शराबकांड को लेकर लिखित रूप में राज्यपाल से बिहार में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द लागू करने की मांग करेंगे।उन्होंने कहा कि अब उचित समय आ गया है कि बिहार में राष्ट्रपति शासन जल्द से जल्द लागू किया जाए। बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। जिस तरह से जहरीली शराबकांड का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। आखिरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कितने मौत होने की इंतजार में रुके हुए हैं।

Share This Article