ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, डायरेक्टर, प्रिंसिपल सहित टीचर हुए शामिल

NEWSPR डेस्क। पटना ईशान इंटरनेशनल गर्ल्स स्कूल में चलाया गया स्वच्छता पखवाड़ा अभियान, डायरेक्टर, प्रिंसिपल सहित टीचर हुए शामिल के डायरेक्टर डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह, प्रिंसिपल अनामिका सिन्हा समेत स्कूल के टीचर अन्य कई लोग अभियान में शरीक हुए.

डायरेक्टर डॉक्टर अरविन्द कुमार सिंह ने बताया कि 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत साफ सफाई का अभियान चलाया गया हैं जिसमे हम सभी लोग शामिल हुए हैं और लोगो को स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत एक संदेश दिया है. स्वस्छ्ता से मन प्रसन्न रहता है। वही प्रिंसिपल अनामिका सिन्हा ने कहा कि बीमारियों से मुक्ति मिलती है कार्य करने की छमता बढ़ती है.

ऐसे भी 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा अभियान बिहार में ही नही बल्कि देश भर में चल रहा है। और साफ सफाई के माध्यम से बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दे रहे हैं। ताकि जिस तरीके से अपने घर को लोग साफ सफाई रखते हैं। उसी तरीके से हम उन जगहों को साफ सफाई रखें जहां पर लोगों का आवागमन हो चाहे वो आफिस हो या स्कूल हो या घर। इसे देखते हुए ही स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है.

bihar newsCleanliness Fortnight campaign conducted in Ishaan International Girls SchoolDIRECTORISHAN INTERNATIONAL GIRLS SCHOOLpatna newsPATNA SCHOOLPrincipal and teachers participated