बकाया बिजली बिल तुरंत करें जमा, नहीं तो ऐसे वसूलेगा बिजली विभाग…

NEWSPR डेस्क। मुजफ्फरपुर में राजस्व वसूली के लिए बिजली कंपनी पूजा समाप्त होने के बाद शुक्रवार से बिजली बिल बकायेदारों के विरुद्ध सख्ती से अभियान चलायेगी. पूजा को लेकर बीच में इस अभियान को रोक दिया गया था, लेकिन अब दीपावली तक यह अभियान चलेगा. शहरी क्षेत्र में करीब दस हजार उपभोक्ता हैं जिन पर करीब 70 लाख रुपये से अधिक बिल बकाया है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे उपभोक्ताओं की संख्या करीब 50 हजार से अधिक है. इन सभी से बिजली बिल की वसूली की जाएगी.

राजस्व वसूली के इस अभियान के तहत सबसे पहले 50 हजार रुपये से अधिक का बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा लगातार दो व तीन माह से जो उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं, उन सभी की बिजली कटेगी. सभी जेई को निर्देश दिया गया कि प्रतिदिन अपने क्षेत्र में कम से 15 बड़े बिल बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट सब डिवीजनल व डिवीजनल ऑफिस को उपलब्ध कराएं. शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि पूजा को लेकर अभियान को फिलहाल रोक दिया गया था, लेकिन शुक्रवार से भी जूनियर इंजीनियर को अपने अपने क्षेत्र में तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं.

बिजली उपभोक्ता का बिल अधिक हो गया है और वे अपना बिल सप्ताह या दस दिन में दो किस्त में भुगतान करना चाहते हैं. इसके लिए ऐसे उपभोक्ता बिजली कंपनी के एप बिहार बिजली बिल पे (बीबीबीपी) एप पर अपना कंज्यूमर नंबर डालकर बिल का भुगतान खुद से किस्त में कर सकते हैं. अगर आपका बिल आठ हजार रुपये है, तो आप एप से पेमेंट के दौरान बिल की राशि को पांच हजार लिखकर भुगतान करें. शेष राशि खुद से एक सप्ताह बाद भुगतान कर सकते हैं.

Deposit the outstanding electricity bill immediatelyMUZAFFARPUR BIJLI BIBHAGMuzaffarpur newsotherwise the electricity department will collect like this...