अवैध बालू कारोबार में निलंबित डीएसपी पंकज रावत के तीन ठिकाने पर EOU की रेड

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना आर्थिक अपराध इकाई के अपर पुलिस महानिदेशक नैय्यर हसनैन खां दो दिन पहले ही स्पष्ट कह चुके थे की अवैध बालू कारोबार, प्रकरण में जो भी शामिल है उन्हें बक्शा नहीं जायेगा। दो दिन पूर्व सीनियर डीएसपी तनवीर अहमद के ठिकाने पर रेड के बाद एडीजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर शनिवार के अहले सुबह आर्थिक अपराध इकाई के तीन डीएसपी के नेतृत्व में अवैध बालू कारोबार प्रकरण में निलंबित डीएसपी पंकज रावत के तीन ठिकाने पटना के एस के पुरी स्थित अपार्टमेंट, दानापुर स्थित घर और पैतृक निवास नालंदा जिले के हिलसा में रेड चल रही हैं। जिसमें अकूत सम्पत्ति के साक्ष्य इओयू को मिला हैं ।

बताया जा रहा है कि अवैध बालू प्रकरण में निलंबित किये गये पंकज रावत के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज किया हैं।कोर्ट से सर्च वारंट लेने के बाद ईओयू की टीम एक्शन में आ गयी हैं। बालू माफियाओं से साठगांठ के कारण सरकार को आर्थिक क्षति के साथ पुलिस की छवि खराब हुई हैं ।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article