1 दिसंबर से अंडर लोड वाहन चलाने का मुहिम चलाएंगे ट्रक संघ के लोग, इस मुहिम को सफल बनाने के लिए 5 जिलों के ट्रक, टीपर एवं ट्रेक्टर मालिको ने मुंगेर के तेलिया तालाब के समीप की बैठक

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार कि नई परिवहन नीति को देखते हुए मुंगेर ट्रक ओनर एसोसिएशन के लोगो ने 1 दिसंबर 2022 से बालू, गिट्टी से लदे वाहनों को अंडर लोड चलाएंगे। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए मुंगेर के तेलिया तालाब के समीप कुंदन यादव के मकान में 5 जिलों मुंगेर, लखिसराय, जमुई, बेगूसराय एवं खगड़िया के ट्रक,टीपर एवं ट्रेक्टर मालिको ने एक बैठक की।इस बैठक की.

अध्यक्षता धनन्जय सिंह ने की इस बैठक में ट्रक, टीपर एवं ट्रेक्टर मालिको ने कहा कि बिहार सरकार कि नई परिवहन नीति सभी वाहन मालिकों को सड़क पर ला छोड़ेगी। क्योंकि इस नए कानून के लागू होने से ओवर लोड वाहन चलाना मुसीबत को दावत देने के बराबर होगा। ओवर लोड वाहन चलाने पर गाड़ी परिवाहन बिभाग के अधिकारोयो द्वारा वाहन पर ओवर लोड का 4 सौ गुना फाइन देना होगा।

इस दण्ड से बचने के लिए ट्रक, टीपर एवं ट्रेक्टर मालिको ने एक बैठक कर 1 दिसंबर 2022 से बालू, गिट्टी से लदे वाहनों को अंडर लोड चलाने का निर्णय लिया है, और जिला प्रशासन से इस मुहिम को सफल बनाने के लिए मदद की गुहार लगाई है।

From December 1the people of Truck Union will run a campaign to run under load vehiclestipper and tractor owners of 5 districts held a meeting near Telia Talab in Munger.to make this campaign successfulTRUCK