धनतेरस में गोल्ड-सिल्वर के बाजार में तेजी…, बिहार और झारखंड के इन शहरों में क्या है रेट? जानिए

NEWSPR डेस्क। पटना धनतेरस और दिवाली के मौके पर सोने-चांदी के बाजार में तेजी देखी जा रही है। पिछले 20-21 दिनों में सोने-चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली है। लेटेस्ट रेट्स पर नजर डाले, तो बिहार में सोने की दर 24 कैरट प्रति दस ग्राम 50,620रुपये है, जबकि झारखंड में 50,660 रुपये प्रति दस सोने की दर है। जबकि 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी का भाव बिहार में 57660 रुपये और झारखंड में 57700 रुपये है।

बिहार के पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, बेतिया, छपरा, गया, जहानाबाद, कटिहार, समस्तीपुर, सिवान और वैशाली समेत अन्य प्रमुख शहरों में सोने की दर 24 कैरट प्रति 10 ग्राम 50620 रुपये है, जबकि चांदी का भाव इन शहरों में सामान रुप से 57660 रुपये प्रति किलो है। बिहार की तुलना में झारखंड में सोने-चांदी की कीमत अधिक है। रांची, जमशेदपुर, धनबाद, देवघर, बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, दुमका, चाईबासा और डालटनगंज समेत अन्य शहरों में सोने की दर 24 रुपये प्रति 10ग्राम 50,660 है। वहीं इन शहरों में चांदी का भाव 57700रुपये है।

धनतेरस को लेकर बाजार में बर्तन की चमक भी दिखने लगी है। बिहार-झारखंड के विभिन्न शहर के कई इलाकों में बर्तन की दुकानें सज चुकी है। पीतल के बर्तन 700 से 900 रुपये प्रति किलोग्राम की भाव से मिल रहे है, वहीं पीतल के डिजाइनर बर्त 1000 से 1500 रुपये, कांसा बर्तन 1200 से 1800 रुपये, स्टील के 250 से 500 रुपये, एल्युमीनियन बर्तन 250-500 रुपये और कॉपर बर्तन 1000 से 1500 रुपये प्रति किलोग्राम है।

bihar newsDHANTERAS BIHARGold-Silver market rises in DhanterasINCREASE GOLD PRICEwhat is the rate in these cities of Bihar and Jharkhand? Learn