कड़ी सुरक्षा और कोरोना गाइडलाइन के बीच इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू, नालंदा में 39 केंद्रों पर हो रहे एग्जाम

NEWSPR डेस्क।  बिहार इंटरमीडिएट की परीक्षा का आज से शुरू हो गई है। आज से 14 फरवरी तक दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। नालंदा ज़िले में परीक्षा आयोजन के लिए कुल 39 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें बिहारशरीफ में 31, हिलसा में 5 तथा राजगीर में 3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से छात्रों के लिए 22 तथा छात्राओं के लिए 17 परीक्षा केंद्र निर्धारित हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर 24225 छात्र तथा 21087 छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त वातावरण में आयोजन सुनिश्चित करने के लिए इन परीक्षा केंद्रों पर 195 स्टैटिक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं। परीक्षा सेंटर की परिधि में सभी फ़ोटो स्टेट की दुकानें परीक्षा अवधि में बंद रहेंगी। सभी परीक्षार्थी अनिवार्य रूप से मास्क का इस्तेमाल करते नजर आए। वहीं वर्तमान में सर्दी को देखते हुए परीक्षार्थी जूता मोजा पहन कर परीक्षा देने पहुंचे। फ्रिस्किंग के क्रम में अच्छे ढंग से जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

रिपोर्ट- ऋषिकेश, नालंदा

BIHARLATESTNEWSBSEB BIHAR BOARDBSEB INTER EXAMINATIONnewsprlive