झारखंड : राज्यपाल से मिले उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव, राज्यपाल ने दिये कई निर्देश

NEWSPR डेस्क। झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस से सोमवार को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के. खण्डेलवाल ने राज भवन में भेंट की। राज्यपाल ने इस अवसर पर राज्य में उच्च शिक्षा के विकास के प्रति प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का निर्देश दिया। राज्यपाल ने विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने, विश्वविद्यालयों में बेहतर आधारभूत संरचनाएं विकसित करने और उच्च शिक्षा को राज्य के युवाओं के मध्य सर्वसुलभ बनाने से संबंधित हर जानकारी हासिल की। राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति में सुधार लाना नितांत आवश्यक है और ये उनकी प्राथमिकता भी है। राज्य में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिये निरंतर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने उच्च शिक्षा के विकास में आ रही विभिन्न अड़चनों व व्यवधानों को दूर करने हेतु निदेश दिया।