खगड़िया के शिवालयों में लगा भक्तों का तांता, श्रद्धालुओं का दावा- नंदी महराज पी रहे दूध

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। इस समय बिहार के कई जिलों में शिव मंदिरों में स्थापित नंदी प्रतिमाओं के दूध पीने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ताजा मामला खगड़िया का है। जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत कन्हैयाचक शिव मंदिर और कबेला गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में शिवलिंग के पास बनी नंदी बाबा की मूर्ति द्वारा साक्षात रुप से रविवार शाम से ही दूध पिलाने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिरों में उम्र पड़ी। आसपास के विभिन्न मोहल्ले के महिला-पुरुष ज्यादा से ज्यादा संख्या में मंदिर प्रांगण में पहुंचे। इस दैवीय चमत्कार को देख दंग रह गए और नंदी बाबा को काफी हर्षोल्लास और आस्था के साथ दूध पिलाया।

दूध पिलाने के बाद भक्त मन्नत भी मांग रहे हैं। देखते हीं देखते मंदिर के प्रांगण श्रद्धालुओं का दर्शन के लिए तांता लग गया। आसपास के गांव के भी लोगों का जत्था मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। इसमें कितना सच्चाई है ये तो जांच का विषय है।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article