NewsPRLive- पानी की टंकी और बोरिंग तो है फिर भी महीनों से लोग पानी के लिए तरस रहे।

 

भागलपुर, चौधरीडीह के बिशनपुर जीछो पंचायत के महम्मदाबाद हरिजन टोला में पानी की किल्लत को लेकर लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना के तहत पानी का टंकी भी लगाया गया और बोरिंग भी हुआ था। लेकिन इस में खराबी हो जाने के कारण पिछले कई माह से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। गांव से काफी दूर जाकर पीने का पानी ग्रामीणों को लाना पड़ता है। वह इसकी शिकायत मुखिया से लेकर अधिकारियों तक की गई।

लेकिन आज तक गांव वालों की समस्या का हल नहीं निकल सका और ग्रामीण पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं। ग्रामीणों का सीधा आरोप है कि मुखिया की मनमानी के कारण ही आज तक गांव का कोई काम नहीं हो सका। चुनाव के समय तो लोकलुभावन वादे मुखिया के द्वारा किए गए जिस के झांसे में आकर लोगों ने वोट तो जरूर दिया। लेकिन उनकी समस्याओं का आज तक निराकरण नहीं हो पाया है।वही ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द उनकी समस्याओं का हल नहीं निकला तो यह लोग आंदोलन करेंगे।

BIHARbihar newsBIHARLATESTNEWSNewspr livetoday news